What is Vaccine? How does it work? Know in 3 Easy Steps – वैक्सीन क्या है? कैसे काम करती है वैक्सीन?

Spread the love

वैक्सीन क्या है? What is Vaccine?

वैक्सीन या टीका जैविक पदार्थों से बना द्रव्य है. वैक्सीन शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी कि Immunity को बढ़ाकर शरीर में उत्पन्न होने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्ट करने का काम करती है. वैक्सीन न केवल बीमारी को कंट्रोल करने में मदद करता है बल्कि जिन लोगों में वायरस का संक्रमण अभी नहीं हुआ है उनमें भी इम्युनिटी का विकास कर बीमारी को फैलने से रोकने का काम करता है.

एंटीबॉडिज का निर्माण Antibodies Development

वैक्सीन या टीके शरीर में एंटीबॉडिज का निर्माण करते हैं. जिन्हें तैयार करने के लिए उन्हीं वायरस के कुछ अणुओं का इस्तेमाल किया जाता है. यही अणु शरीर में जाकर ऐसे विषाणुओं की पहचान करते हैं और फिर उनसे लड़ने की क्षमता विकसित करते हैं. यह ऐसे स्पाइक प्रोटीन्स को जन्म देते हैं जो वायरस के अणुओं को हमारी कोशिकाओं में प्रवेश करने से रोककर उनको बढ़ने से रोकते हैं और बीमारी को कंट्रोल करते हैं या फिर उन्हें एंट्री नहीं करने देते.

कैसे काम करती है वैक्सीन? How does a Vaccine work?

वैक्सीन का काम शरीर में इम्युन सिस्टम (Immune System) को डेवलप करना है. इम्युन सिस्टम वायरस से लेकर परजीवी कृमियों की पहचान करने में सक्षम होती है साथ ही उन्हें खत्म करने में भी. इम्युन सिस्टम हमारे शरीर का रक्षा कवच है जो वायरस, बैक्टीरिया, फंगी, एल्गी समेत उन तमाम रोगाणुओं, जो बीमारियों का कारण बनता है, के सामने ढाल बनता है. इसके साथ ही यह इनकी स्वस्थ कोशिकाओं (Cells) और उत्तकों (Tissues) को अलग से पहचान सकती हैं और उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाती जो कि शरीर के अंदर सुचारू रूप से अंगों के काम करने के लिए जरूरी हैं.

What is Vaccine
How do vaccines work?

यह भी जरूर पढ़ें

High Blood Pressure or Hypertension – 7 Important Remedies- Do’s and Don’ts (उच्च रक्तचाप -7 मुख्य उपचार- क्या करें और क्या नही) –

वैक्सीन की जरूरत क्यों होती है? Why do we need Vaccine?

वैक्सीन या टीका घातक वायरस से ग्रसित शरीर को उससे उबरने में जहां मदद करती है वहीं जिनमें संक्रमण नहीं है उनमे उस वायरस से लड़ने की क्षमता भी विकसित करती है. टीकाकरण न मिलने से संक्रमण को बढ़ावा मिल सकता है.

टीके किसी विशेष बीमारी द्वारा भविष्य में होने वाले “हमले” के खिलाफ आपकी प्रतिरक्षी तंत्र (Immune System) को प्रेरित करते हैं. कुछ टीके हैं जो वायरल और बैक्टीरियल पैथोजन दोनों के खिलाफ होते हैं, या रोग उत्पन्न करने वाले कारकों के खिलाफ.

जब कोई पैथोजन आपके शरीर में प्रवेश करता है, तब आपका प्रतिरक्षी तंत्र (Immune System) एंटीबॉडीज (Antibodies) का निर्माण करता है जो इस पैथोजन से लड़ने की कोशिश करते हैं. आपकी प्रतिरक्षी अनुक्रिया की शक्ति के आधार पर और इस आधार पर कि एंटीबॉडीज कितने प्रभावी तरीके से पैथोजन से लड़ता है, आप बीमार हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते. हालांकि, यदि आप बीमार होते हैं, तो कुछ एंटीबॉडीज जिनका निर्माण होता है वे आपके शरीर में बने रहेंगे और आपके ठीक होने के बाद वाचडॉग की भूमिका निभाएंगे.


यदि आप भविष्य में उसी पैथोजन के संपर्क में आते हैं तो एंटीबॉडीज इसे पहचान लेंगे और इससे मुकाबला करेंगे. प्रतिरक्षी तंत्र के इसी कार्यप्रणाली के कारण टीके काम करते हैं.
जब आप कोई टीका लेते हैं, इसमें मौजूद पैथोजन का कोई भी संस्करण इतना मजबूत या इतना पर्याप्त नहीं होता कि वह आपको बीमार कर दे, लेकिन यह आपके प्रतिरक्षी तंत्र के लिए इतना पर्याप्त होता है कि वह इस पैथोजन के खिलाफ एंटीबॉडीज का निर्माण कर सकता है. परिणामस्वरूप, आपको भविष्य में बिना बीमार हुए रोग के खिलाफ प्रतिरक्षा हासिल होता है: यदि आप पैथोजन के संपर्क में दुबारा आते हैं, तो आपका प्रतिरक्षी तंत्र इसे पहचान लेगा और इसका मुकाबला करेगा.

क्यों सभी टीके 100% कारगर नहीं होते? Why not all Vaccine 100% Effective?

टीकों को प्रतिरक्षी अनुक्रिया उत्पन्न करने के लिए तैयार किया जाता है जो टीका लिए हुए व्यक्ति को भविष्य में रोग के संपर्क में आने के दौरान प्रतिरक्षा प्रदान करेगा. हालांकि, व्यक्तिगत प्रतिरक्षी तंत्र कुछ मामलों में इतने पर्याप्त रूप से अलग-अलग होते हैं कि व्यक्ति का प्रतिरक्षी तंत्र समुचित अनुक्रिया उत्पन्न नहीं कर पाता. परिणामस्वरूप, वह व्यक्ति या महिला टीकाकरण के बाद प्रभावी रूप से सुरक्षित नहीं हो पाती.

किसी जानवर को बीमारी से संक्रमित करके और वायरस को अलग करके टीका प्राप्त किया जा सकता है. इस प्रक्रिया को तब तक दोहराया जाता है जब तक कि वायरस इतना कमजोर न हो जाए कि यह मनुष्य में रोग उत्पन्न नहीं करेगा, फिर भी यह प्रतिरक्षा उत्पन्न करेगा.
वैक्सीन निष्क्रिय वायरस से भी बनाए जा सकते हैं. जब इस टीके की एक बड़ी मात्रा को इंजेक्ट किया जाता है, तो यह शरीर को रोग से लड़ने के लिए एंटीबॉडी का उत्पादन करने के लिए उत्तेजित करता है.

यह भी जरूर पढ़ें

What are Vaccines

5 thoughts on “What is Vaccine? How does it work? Know in 3 Easy Steps – वैक्सीन क्या है? कैसे काम करती है वैक्सीन?”

  1. This is the right website for anybody who wants to find out about this topic. You understand a whole lot its almost tough to argue with you (not that I personally would want toÖHaHa). You definitely put a new spin on a topic which has been written about for years. Excellent stuff, just excellent!

    Reply

Leave a Comment