PM Mudra Loan (PMMY) | पीएम मुद्रा लोन योजना – कैसे बिना गारंटी 50,000 से लेकर 10 लाख तक का लोन सिर्फ 10 दिन के अंदर ले?

Spread the love

Table of Contents

PM Mudra Loan (PMMY) | पीएम मुद्रा लोन योजना

PM Mudra Loan – कई बार हम सभी को मन मे आता है की क्यो न हम अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करें लेकिन पैसे की दिक्कत के कारण हम ये नहीं कर पाते है. ऐसे मे अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं  या करने का प्लान बना रहे हैं तो केंद्र सरकार की ओर से बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है.

पीएम मुद्रा लोन मे आपको 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिल जाएगी. इस योजना के तहत बैंक गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु व सूक्ष्म उद्यम को बिना गारंटी लोन देती है.

हालाकि इस योजना के तहत उद्यमियों को अपना बिजनेस प्‍लान बैंक को बताना होता है, तभी लोन अप्रूव होता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप ( PM Mudra Loan ) पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन पा सकते हैं.

PM Mudra Loan

What is PM Mudra Loan Scheme – पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है

PM Mudra Loan या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली खास स्कीम हैं. इस योजना को 8 अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था. इस योजना को शुरू करने का मकसद ये था कि युवा सिर्फ किसी नौकरी के सहारे ना रहे बल्कि वे खुद अपना कोई व्यवसाय शुरू करे और इस लायक बने कि दूसरों को भी नौकरी दे सके.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022

इस योजना के तहत आपको लोन की सुविधा दी जाती है. इसमें आपको आसानी से लोन मिल जाता है. इसकी खास बात यह है कि आपको बिना किसी गारंटी के लोन मिल जाएगा और आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी.

इस योजना के तहत वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए 329715.03 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं. बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है.

यह भी पढे What is cryptocurrency and how does it work? Top 10 cryptocurrencies | क्रिप्टोकरेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है? शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी

How to get PM Mudra loan – कैसे मिलेगा यह लोन

आवेदक किसी भी बैंक (सार्वजनिक /निजी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी), अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक/राज्य सहकारी बैंक, सूक्ष्म वित्तीय संस्थान जैसे एनबीएफसी, एमएफआई, सोसायटी, ट्रस्ट जगहों से लोन के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं.

आपको बता दें पीएम मुद्रा लोन का फायदा आपको 3 चरणों में मिल सकता है. इसमें पहला चरण शिशु लोन है. इसके अलावा दूसरा चरण किशोर लोन और तीसरा चरण तरुण लोन है.

  1. शिशु लोन योजना– इस योजना के तहत आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा.
  2. किशोर लोन योजना– इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है.
  3. तरुण लोन योजना– तरुण लोन योजना में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.

यह भी पढे Cardless Cash: How to withdraw cash from ATM without Card? | कैसे बिना कार्ड के एटीएम से निकालें पैसे?

What is the PM Mudra Loan eligibility? लोन लेने की योग्‍यता क्या है ?

कोई भी महिला और पुरुष, जो 18 साल का या उससे अधिक का आयु है इस योजना के तहत लोन ले सकता है. हालांकि लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्‍कोर सही होना चाहिए, नहीं तो बैंक लोन देने से मना भी कर सकता है.

What are the necessary documents to be submitted for PM Mudra Loan- कौन से जरूरी डॉक्युमेंट्स देने पड़ते हैं

PM Mudra Loan लेने के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, नॉमिनी और बिजनेस प्‍लान संबंधी दस्‍तावेज देना होता है. इन पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, और व्यवसाय प्रमाण जैसे दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा. अगर आपके दस्‍तावेज और प्‍लान पर सहमति मिलती है तो 10 दिनों के भीतर लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है.

Which people will get PM Mudra Loan benefit? किन लोगों को मिलेगा फायदा?

इस स्कीम को खासतौर पर छोटे कारोबारियों के लिए शुरू की गई. जैसे – दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, लघु उद्योग, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है.

From where can I take PM Mudra Loan? कहां से ले सकते हैं ये लोन?

बता दें ये लोन आप सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक कहीं से भी ले सकते हैं. आरबीआई ने 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को मुद्रा लोन बांटने के लिए अधिकृत किया गया है.

यह भी पढे Why sweat comes out of the body, is it good or bad for health? Know 10 Benefits | शरीर से पसीना क्यों निकलता है, ये सेहत के लिए अच्छा है या बुरा ? जाने 10 मुख्य फायदे

What is interest rate of PM Mudra Loan? क्या है ब्‍याज दर?

इस योजना के तहत ब्‍याज दर अलग अलग होती है. ब्‍याज लोन के एमाउंट और जमा करने की अवधि पर निर्भर करता है कि कितना ब्‍याज देना होगा. लेकिन फिर भी बैंकों द्वारा 10 से 16 फीसद का ब्‍याज वसूला जाता है. लेकिन कोविड के समय 2 फीसद की ब्‍याज दर में छूट दी जा रही है.

How to apply for PM Mudra Loan? कैसे करे अप्‍लाई?

इस योजना के तहत विभिन्‍न बैंकों की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुद्रा लोन का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आप उसे सही जानकारियों के साथ भरकर संबंधित बैंक या संस्‍था में पूरे दस्‍तावेजों के साथ जमा कर दें.

What is the complete process to get PM Mudra Loan? लोन पाने का पूरा प्रोसेस क्या है ?

  • आपको सबसे पहले मुद्रा लोन का फॉर्म भरकर पूरे दस्‍तावेजों के साथ बैंक में जमा करना होगा.
  • इसके बाद बैंक आपके दस्‍तावेजों की जांच उच्‍च अधिकारियों के माध्‍यम से कराएगा.
  • अगर दस्‍तावेज सही पाए गए तो आपका आवेदन आगे बढ़ाया जाएगा.
  • अब आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर लोन के लिए मूल्‍याकंन किया जाएगा.
  • जिसके बाद आपके लोन की धनराशि तय की जाएगी और यह लोन की राशि 10 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
  • बता दें कि बताया गया प्रोसेस तीनों तरह के लोन शिशु, किशोर और तरुण पर लागू होता है.

How to get PM Mudra Loan? कैसे मिलेगा लोन?

आप PM Mudra Loan लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं. आप www.udyamimitra.in पे जाकर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.  यहां से फॉर्म डाउनलोड करके आपको सभी डिटेल्स फिल करनी होंगी और जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे.

बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है. अगर आप इसके बारे में और अधिक जानाना चाहते हैं तो पीएम मुद्रा लोन के हेल्‍पलाइन नंबर 18001801111 पर लोन अप्रूव होने की पूरी जानकारी ले सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे पीएम मुद्रा योजना

यह भी पढे Dengue Fever, Cause, Treatment and Prevention 3 Important Types of Dengue Fever डेंगू बुखार, कारण, उपचार और रोकथाम ; डेंगू बुखार के 3 प्रमुख प्रकार

FAQs

मुद्रा का गठन किसलिए किया गया है?

गैर-निगमित लघु व्यवसाय क्षेत्र (एनसीएसबीएस) में उद्यमिता के विकास की सब से बड़ी बाधा है क्षेत्र को वित्तीय सहायता का उपलब्ध न होना. इस क्षेत्र के ९०% से अधिक हिस्से को औपचारिक स्रोतों से वित्त उपलब्ध नहीं हो पाता. भारत सरकार एक सांविधिक अधिनियमन के अंतर्गत मुद्रा बैंक की स्थापना कर रही है, ताकि एनसीएसबीएस घटक अथवा अनौपचारिक क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके और उन्हें मुख्य धारा में लाया जा सके. जब तक मुद्रा लि. के रुप में एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी की स्थापना के लिए मुद्रा बैंक हेतु अधिनियम पारित नहीं हो जाता तब तक इसे सिडबी की सहायक संस्था के रूप में स्थापित किया गया है.

मैंने हाल ही में स्नातक की परीक्षा पास की है. मैं अपना स्वयं का व्यवसाय आरंभ करना चाहता हूँ. क्या मुद्रा मेरी सहायता कर सकता है?

मुद्रा ऋण तीन श्रेणियों में उपलब्ध है. ‘शिशु’ श्रेणी के अंतर्गत ५०,००० तक के छोटे ऋण तथा ‘किशोर’ श्रेणी के अंतर्गत ५०,००० से अधिक और ५ लाख तक के ऋण उपलब्ध कराता है. ‘तरुण’ श्रेणी के अंतर्गत यह ५ लाख से अधिक और १० लाख तक के ऋण भी उपलब्ध कराता है. आपकी व्यवसाय की प्रकृति तथा परियोजना की जरुरत के अनुसार आप मुद्रा की किसी भी मध्यवर्ती संस्था से मानदंडों के अनुरूप वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का दायरा क्या है? इसके अंतर्गत किस-किस प्रकार के ऋण उपलब्ध हैं? कौन-सी एजेंसियाँ ऋण प्रदान करेंगी?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों जैसे पीएसयू बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, अल्प वित्त संस्थाओं तथा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध होगी. ०८ अप्रैल २०१५ के बाद से गैर-कृषि क्षेत्र में आय-अर्जक गतिविधियों के लिए प्रदान किए गए १० लाख तक के सभी ऋणों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में समाहित माना जाएगा.

मुद्रा लोन कैसे पाए?

आप लोन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mudra.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं. इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 10 लाख तक का लोन मुहैया करवाया जाता है. आवेदक किसी भी बैंक (सार्वजनिक /निजी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी), अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक/राज्य सहकारी बैंक, सूक्ष्म वित्तीय संस्थान जैसे एनबीएफसी, एमएफआई, सोसायटी, ट्रस्ट जगहों से लोन के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

कोई भी व्यक्ति, स्त्री या पुरुष, स्वामित्व-आधारित प्रतिष्ठान, भागीदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अथवा अन्य निकाय प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन का पात्र है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मे लोन में कौन कौन से कागज लगते हैं?

पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
बिजनेस प्रमाण पत्र
जरुरत के अनुसार बैंक डिटेल्स
आयु प्रमाण पत्र

Leave a Comment