What is Dengue Fever? – डेंगू बुखार क्या होता है ?
डेंगू बुखार एक आम संचारी, दर्दनाक एवं दुर्बल करने वाला मच्छर जनित रोग है. यह एडीज मच्छरों द्वारा फैलता है. यह चार निकट से संबंधित डेंगू विषाणुओं ( Type 1,2,3,4) में से किसी एक के कारण होता है. ये वायरस वेस्ट नाइल संक्रमण और पीले बुखार का कारण बनने वाले वायरस से संबंधित हैं.
यह एक ऐसी बीमारी है जो समय समय पे महामारी के रूप में दिखाई देती है. यह वयस्कों के मुकाबले बच्चो में यह ज्यादा होती है. आम भाषा में इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है क्यों की इससे शरीर एवं जोड़ो में बहुत दर्द होता है.
प्रतिवर्ष पुरे विश्व में करीब 2 करोड़ लोंगो को डेंगू हो जाता है. और डेंगू से बीमार होने वाले 20 में से लगभग 1 व्यक्ति को गंभीर डेंगू हो जाता है. भारत में यह रोग बरसात के मौसम में तथा इसके ठीक बाद जुलाई से अक्टूबर के बीच में अधिकांशतः होता है.
इसके अधिकांश मामले दुनिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (Tropical Region) तथा उपोष्णकटिबंध क्षेत्र (Sub Tropical Region) में होते हैं, जिनमें सबसे बड़ा जोखिम होता है:
यह बीमारी यूरोप को छोड़कर तकरीबन पूरे विश्व में है. दुनिया के निम्नलिखित क्षेत्र में डेंगू बुखार सबसे आम है.
भारतीय उपमहाद्वीप
दक्षिण – पूर्व एशिया
दक्षिणी चीन, ताइवान
प्रशांत द्वीप समूह तथा कैरेबियन (क्यूबा और केमैन द्वीप को छोड़कर)
मेक्सिको
अफ्रीका
मध्य और दक्षिण अमेरिका (चिली, पराग्वे और अर्जेंटीना को छोड़कर)

How does dengue spread? डेंगू फैलता कैसे है?
डेंगू बुखार डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. यह सीधे तौर पे एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है, लेकिन हाँ यदि किसी संक्रमित व्यक्ति को मच्छर काट ले तो वो मच्छर दुसरे व्यक्ति को भी संक्रमित कर देगा. मच्छर जब किसी व्यक्ति को काटता है तो खून के साथ साथ डेंगू वायरस भी मच्छर के शरीर में पहुच जाता है और जब यही मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो डेंगू वायरस को उस व्यक्ति के शरीर में पंहुचा देता है.
Transition Period – संक्रमण काल
डेंगू के निम्नलिखित लक्षण 3 से 6 दिन के भीतर दिखाई देने लगते हैं. कुछ मामलो में यह संक्रमण काल 3 से 10 दिन भी हो सकता है.
Symptoms of Dengue Fever – डेंगू बुखार के लक्षण
डेंगू बुखार का लक्षण इस बात पैर निर्भर करता है की डेंगू बुखार किस प्रकार का है.
डेंगू बुखार तीन प्रकार का होता है.
1 – साधारण डेंगू बुखार (Classical)
2 – डेंगू हेमरेज बुखार (DHF)
3 – डेंगू शाक सिंड्रोम (DSS)
1 – साधारण डेंगू बुखार (Classical)
यह ज्यादा जानलेवा नहीं होता है. इसके प्रमुख लक्षण निम्नलिखित है
ठण्ड के साथ अचानक तेज बुखार चढ़ना (104 F)
गंभीर सिरदर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द (Severe Headaches, Joint and Muscle Pain)
आँखों के पिछले भाग में दर्द होना (Pain Behind The Eyes), जो आँखों को दबाने से और बढ़ जाता है.
मतली एवम उल्टी (Nausea and Vomiting)
गले में हल्का दर्द होना
मुँह का स्वाद बिगड़ जाना
रोगी बेहद दुःख एवं थकान (Fatigue) महसूस करता है.
2 – डेंगू हेमरेज बुखार (DHF)
यह काफी घातक होता है. साधारण डेंगू के लक्षण के साथ साथ इसमें निम्नलिखित लक्षण होते है
त्वचा पर लाल चकत्ते (Skin Rash), जो बुखार की शुरुआत के दो से पांच दिन बाद दिखाई देते हैं
हल्का रक्तस्राव जैसे नाक से खून बहना, मसूड़ों से खून आना, या सौच एवम उलटी में खून आना
शरीर का तापमान कम हो जाता है.
3- डेंगू शाक सिंड्रोम (DSS)
ऊपर दिए गए लक्षण के अलावा इसमें निम्नलिखित लक्षण और प्रकट हो जाते है.
अत्यधिक बेचैनी और तेज बुखार के बावजूद त्वचा का ठंडा होना तथा बुखार में उतार चढ़ाव होना
धीरे धीरे होश खोना
रक्तचाप में अचानक गिरावट
डेंगू रक्तस्रावी बुखार, नाक और मसूड़ों से भारी रक्तस्राव, यकृत का बढ़ना और रक्त संचार प्रणाली की विफलता.
ये सारे लक्षण व्यक्ति की मृत्यु का कारण भी बन सकते है.
बुखार और मांसपेशियों में दर्द के साथ बीमारी का तीव्र चरण लगभग एक से दो सप्ताह तक रहता है.
कभी-कभी, ये लक्षण हल्के होते हैं और लोंग उन्हें साधारण फ्लू या कोई अन्य वायरल संक्रमण समझ लेते है. छोटे बच्चों और जिन लोगों को पहले कभी संक्रमण नहीं हुआ है, उनमें बड़े बच्चों और वयस्कों की तुलना में हल्के मामले होते हैं. हालांकि, बाद में गंभीर समस्याएं विकसित हो सकती हैं.
कमजोर प्रतिरक्षा (Immune) प्रणाली वाले लोगों के साथ-साथ दूसरे या बाद में डेंगू संक्रमण वाले लोगों में डेंगू रक्तस्रावी बुखार विकसित होने का अधिक जोखिम होता है.
ये भी पढ़े
What is Vaccine? How does it work? Know in 3 Easy Steps – वैक्सीन क्या है? कैसे काम करती है वैक्सीन?
Diagnosis of Dengue Fever – डेंगू बुखार का निदान
वायरस या एंटीबॉडी की जांच के लिए डॉक्टर रक्त परीक्षण (Blood Test) से डेंगू संक्रमण की पहचान कर सकते हैं.
Treatment of Dengue Fever – डेंगू बुखार का इलाज
यदि रोगी को साधारण डेंगू बुखार है तो उसका उपचार एवम देखभाल घर पे भी किया जा सकता है. डेंगू संक्रमण के इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है. यदि आपको लगता है कि आपको डेंगू बुखार है, तो आपको एसिटामिनोफेन (Paracetamol) के साथ दर्द निवारक दवाओ का उपयोग करना चाहिए और एस्पिरिन वाली दवाओं से बचना चाहिए, जिससे रक्तस्राव का खतरा हो सकता है.
ज्यादा बुखार होने पर पानी की पट्टी आप रख सकते है. पपीते के पत्ते का अर्क डेंगू बुखार का इलाज कर सकता है.
डेंगू रोगी को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए, खूब सारे तरल पदार्थ पीने चाहिए. सामान्य भोजन देना जारी रखना चाहिए.
यदि रोगी में DHF या DSS का लक्षण हो तो जल्द से जल्द अपने निकटम अस्पताल ले जाये और डॉक्टर को दिखलाना चाहिए. DHF या DSS में प्लेटलेट्स (एक प्रकार की रक्त कोशिकाए) कम हो जाती है. डॉक्टर आवश्यक टेस्ट कराकर जरुरत पड़ने पर प्लेटलेट्स चढ़ा सकता है.
Prevention from Dengue Fever – डेंगू बुखार से बचाव
इस बीमारी को रोकने का सबसे अच्छा तरीका संक्रमित मच्छरों द्वारा काटे जाने से बचना, खासकर यदि आप उष्णकटिबंधीय क्षेत्र (Tropical Region) में रह रहे हैं या यात्रा कर रहे हैं. इसमें अपनी सुरक्षा करना और मच्छरों की आबादी को कम रखने के प्रयास करना शामिल है.
2019 में, FDA ने 9 से 16 वर्ष की आयु के किशोरों, जो पहले से ही डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं, में इस बीमारी को होने से रोकने में मदद करने के लिए डेंगवैक्सिया नामक एक टीके को मंजूरी दी थी. टीका 12 महीनों के दौरान तीन खुराक में दिया जाता है. लेकिन, सामान्य आबादी को इससे बचाव के लिए वर्तमान में कोई टीका नहीं है.
शोधकर्ता सामान्य आबादी में होने वाले डेंगू बुखार के टीके पर काम कर रहे हैं. अभी के लिए, उन क्षेत्रों में जहां डेंगू बुखार आम है, संक्रमण को रोकने का सबसे अच्छा तरीका मच्छरों द्वारा काटे जाने से बचना और मच्छरों की आबादी को कम करने के लिए कदम उठाना है.
अपने आप को बचाने के लिए:
मच्छर पानी के श्रोतो से पैदा होते हैं, अतः अपने घर में तथा आस-पास पानी ना जमा होने दे.
मच्छरों की आबादी को कम करने के लिए उन जगहों से छुटकारा पाएं जहां मच्छर पनप सकते हैं. इनमें कूलर, पुराने टायर, डिब्बे या फूलदान शामिल हैं जो बारिश को इकट्ठा करते हैं. बाहरी पक्षी स्नान और पालतू जानवरों के पानी के बर्तन में पानी को नियमित रूप से बदलें.
घर के अंदर मच्छर भगाने वाली दवाओं का प्रयोग करें.
बाहर जाते समय, लंबी बाजू की शर्ट और लंबी पैंट पहनें जो मोजे में बंधी हों. घर के अंदर, यदि उपलब्ध हो तो, एयर कंडीशनिंग का उपयोग करें. सुनिश्चित करें कि खिड़की और दरवाजे की स्क्रीन सुरक्षित और छिद्रों से मुक्त हैं. यदि ऐसा नहीं है तो मच्छरदानी का उपयोग करें.
Conclusion – निष्कर्ष
अगर आपके घर में किसी को डेंगू बुखार हो जाता है, तो खुद को और परिवार के अन्य सदस्यों को मच्छरों से बचाने के प्रयासों के बारे में विशेष रूप से सतर्क रहें. संक्रमित परिवार के सदस्य को काटने वाले मच्छर आपके घर में दूसरों को संक्रमण फैला सकते हैं.
अगर आपको डेंगू के लक्षण हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें.
ये भी पढ़े
Nice content