सुकन्या समृद्धि योजना – सिर्फ 250 रु. महीने की छोटी बचत से अपनी बेटी को बनाए लखपति | Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) – Make your daughter a millionaire with small savings of just Rs 250 a month

Spread the love

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था. . इसमे अकाउंट 250 रुपये से खोला जा सकता है, इससे छोटी बचत के जरिये बच्ची की शादी या उच्च शिक्षा के लिए अच्छी रकम जमा की जा सकती है. 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के माता-पिता इस योजना के तहत बालिकाओं का अकाउंट खोल सकते हैं. यह अकाउंट बैंकों और पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है और अकाउंट को 21 वर्ष तक या 18 वर्ष की आयु के बाद बेटी के शादी होने तक चलाया जा सकता है.

अगर आपके घर में छोटी बच्ची है तो उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस योजना में किए जाने वाले निवेश का इस्तेमाल उसकी शादी और पढ़ाई के लिए कर सकते है . 10 साल से कम उम्र की बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की Sukanya Scheme एक अच्छी निवेश योजना है. इस योजना में किए गए इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है.

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में गिरते ब्याज दर से परेशान हैं और शेयर बाजार के जोखिम से दूर रहना चाहते हैं तो Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) आपके के लिए एक बढ़िया निवेश है.  आइये जानते है इस योजना के बारे मे विस्तार से ….

सुकन्या समृद्धि योजना

 

Table of Contents

सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य विशेषताएँ: Key Features of Sukanya Samriddhi Yojana:

  • Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) खाते मे एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रू तथा अधिकतम 1,50,000 रू जमा किए जा सकते है.
  • इस अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट, चेक, या कैश के माध्यम से इन्वेस्ट किया जा सकता है.
  • अकाउंट बच्ची के नाम से उसके किसी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है. बच्ची की उम्र खाता खोलने की तारीख को 10 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • बच्ची, एक भारतीय निवासी होनी चाहिए.
  • एक परिवार में, दो लड़कियों के लिए अधिक-से-अधिक दो अकाउंट खोले जा सकते हैं.
  • तीसरा खाता , जुड़वाँ लड़कियों के मामले में खोला जा सकता है.
  • एक बच्ची के नाम से केवल एक खाता खोला जा सकता है.
  • अकाउंट डाकघर अथवा अधिकृत बैंकों की शाखाओं में खोला जा सकता है.
  • खाता धारक की उच्च शिक्षा में होने वाले खर्चों के लिए खाते से आहरण किया जा सकता है.
  • बच्ची की आयु 18 वर्ष होने के उपरांत उसके विवाह के लिए खाते को समय पूर्व बंद किया जा सकता है.
  • अकाउंट पूरे देश में एक डाकघर/बैंक से दूसरे डाकघर/बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता है.
  • अकाउंट स्थानांतरित करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. लेकिन, आवास परिवर्तन का प्रमाण दिखाना जरूरी है. कोई प्रमाण न दिखाने पर, 100 रुपये चार्ज लगता है.
  • इसमें किया जाने वाला डिपोजिट या इन्वेस्टमेंट, 15 साल के लिए करना होता है. लेकिन, यह योजना, 21 साल बाद मैच्योर होती है.
  • खाता खुलने के बाद, डिपोजिटर को एक पासबुक मिलता है. पासबुक में खाता खुलने की तारीख, बच्ची के जन्म की तारीख, खाता संख्या, नाम, खाता धारक का पता, और जमा किए गए राशि का विवरण रहता है.
  • खाते में पैसे डिपोजिट करते समय, इंटरेस्ट पेमेंट लेते समय, और खाता बंद करते समय, बैंक या पोस्ट ऑफिस में पासबुक सबमिट करना जरूरी होता है.
  • खाते में जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट उपलब्ध है.
  • खाते में अर्जित सम्पूर्ण ब्याज आयकर अधिनियम की धारा 10 के तहत कर मुक्त है.

 

यह भी पढे Chief Minister Abhyuday Yojna – How to Grab it? | निशुल्क मिलेगी कोचिंग, अंतिम तारीख 15 मई- कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

 

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना? What is Sukanya Samriddhi Yojana?

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) – सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. यह किसी और छोटी बचत स्कीम में सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है.

अभी एसएसवाई स्कीम का इंटरेस्ट रेट, 8.4% से घटाकर 7.6% कर दिया गया है और यह वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि दर से बढ़ता है. इसका इंटरेस्ट रेट, सरकार तय करती है जिसे हर तीन महीने पर तय किया जाता है. बहुत कम रकम के साथ खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Scheme) खाता दरअसल उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकार समर्थित योजना है, इसलिए यह गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है. यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छी स्कीम है जिनकी आमदनी कम है और जो शेयर बाजार में पैसे लगाने में भरोसा नहीं करते. निश्चित आमदनी के साथ पूंजी की सुरक्षा इस स्कीम की खासियत है.

सुकन्या समृद्धि योजना

कैसे और कहाँ खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना खाता? How and where to open Sukanya Samriddhi Yojana Account?

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) खाता किसी डाकघर अथवा अधिकृत बैंकों की शाखाओं में खोला जा सकता है. खाता खोलने के समय बच्ची की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए. कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है. चालू वित्त वर्ष में Sukanya Scheme के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराये जा सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में नए खाते के लिए आवेदन फॉर्म पास के पोस्ट ऑफिस या इसमें शामिल सार्वजनिक/ निजी क्षेत्र के बैंक से प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके साथ ही आप आरबीआई की वेबसाइट और बैंकों की वेबसाइट से से SSY के लिए नया खाता आवेदन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं. हालाँकि SSY आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए कई स्रोत हैं, लेकिन फॉर्म में मांगी गई सूचना सभी में समान रहेगी.

सुकन्या समृद्धि योजना के फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें https://www.nsiindia.gov.in/InternalPage.aspx?Id_Pk=38

सुकन्या समृद्धि योजना के फ़ॉर्म में क्या भरना होता है? What to fill in the form of Sukanya Samriddhi Yojana?

  • बालिका का नाम (प्राथमिक खाता धारक) जिसके नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खोलना है.
  • अकाउंट खोलने वाले माता-पिता/अभिभावक का नाम (संयुक्त धारक)
  • प्रारंभिक जमा राशि
  • चेक/डीडी नंबर और दिनांक (प्रारंभिक जमा के लिए उपयोग किया जाता है)
  • बालिका की जन्म तिथि
  • प्राथमिक खाताधारक के जन्म प्रमाण पत्र का विवरण, (प्रमाण पत्र संख्या, जारी करने की तारीख, आदि)
  • माता-पिता/अभिभावक का पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि)
  • वर्तमान और स्थाई पता (माता-पिता/अभिभावक के आईडी दस्तावेज के अनुसार)
  • किसी अन्य KYC दस्तावेज की जानकारी (पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि)

सुकन्या समृद्धि योजना मे खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स क्या हैं? What are the documents required to open an account under Sukanya Samriddhi Yojana?

  • अकाउंट खोलने के समय बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र सबमिट करना जरूरी होता है.
  • बच्ची का आधार कार्ड बना होतो उसको सबमिट करना पड़ता है.
  • अकाउंट खोलने के समय डिपोजिटर का पहचान प्रमाण और पता प्रमाण भी सबमिट करना होता है.
  • यदि एक ही समय में एक से अधिक बच्चों का जन्म हुआ है तो एक मेडिकल सर्टिफिकेट भी सबमिट करना पड़ता है.
  • इसके अलावा, बैंक या पोस्ट ऑफिस के अनुरोध पर कुछ अन्य दस्तावेज भी सबमिट करने पड़ सकते हैं.

 

यह भी पढे PM Mudra Loan (PMMY) | पीएम मुद्रा लोन योजना – कैसे बिना गारंटी 50,000 से लेकर 10 लाख तक का लोन सिर्फ 10 दिन के अंदर ले?

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज दर क्या है? What is the interest rate of Sukanya Samriddhi Yojana?

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के लिए ब्याज दरें अप्रैल से जून (पहली तिमाही, वित्तीय वर्ष 2022-23) के लिए 7.6% प्रति वर्ष निर्धारित की गई हैं.

इस स्कीम में अब तक दिए गए ब्याज दर निम्नलिखित है.

अवधि ब्याज दर
जनवरी से मार्च 2022 (चौथी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2021-22) 7.6
अक्टूबर से दिसंबर 2021 (तीसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2021-22) 7.6
जुलाई से सितंबर 2021 (दूसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2021-22) 7.6
अप्रैल से जून 2021 (पहली तिमाही, वित्तीय वर्ष 2021-22) 7.6
जनवरी से मार्च 2021 (चौथी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2020-21) 7.6
अक्टूबर से दिसंबर 2020 (तीसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2020-21) 7.6
जुलाई से सितंबर 2020 (दूसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2020-21) 7.6
अप्रैल से जून 2020 (पहली तिमाही, वित्तीय वर्ष 2020-21) 7.6
जनवरी से मार्च (चौथी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2019-20) 8.4
अक्टूबर से दिसंबर 2019 (तीसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2019-20) 8.4
जुलाई से सितंबर 2019 (दूसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2019-20) 8.4
अप्रैल से जून 2019 (पहली तिमाही, वित्तीय वर्ष 2019-20) 8.5
जनवरी से मार्च 2019 (चौथी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2018-19) 8.5
अक्टूबर से दिसंबर 2018 (तीसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2018-19) 8.5
जुलाई से सितंबर 2018 (दूसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2018-19) 8.1
अप्रैल से जून 2018 (पहली तिमाही, वित्तीय वर्ष 2018-19) 8.1
जनवरी से मार्च 2018 (चौथी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2017-18) 8.1
अक्टूबर से दिसंबर 2017 (तीसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2017-18) 8.3
जुलाई से सितंबर 2017 (दूसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2017-18) 8.3
अप्रैल से जून 2017 (पहली तिमाही, वित्तीय वर्ष 2017-18) 8.4

 

यह भी पढे Cardless Cash: How to withdraw cash from ATM without Card? | कैसे बिना कार्ड के एटीएम से निकालें पैसे?

 

सुकन्या समृद्धि योजना खाते में कब तक निवेश करना जरूरी है? For how long is it necessary to invest in Sukanya Samriddhi Yojna Account?

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Scheme) खाता खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है. इसमें किया जाने वाला डिपोजिट या इन्वेस्टमेंट, 15 साल के लिए करना होता है. लेकिन, यह योजना, 21 साल बाद मैच्योर होती है. 18 साल का होने के बाद लड़की को ही अकाउंट का संचालन करना होगा उससे पहले अभिभावक या माता-पिता अकाउंट का संचालन करते हैं.

इस योजना के लाभार्थी की मृत्यु पर क्या होता है? What happens on the death of the beneficiary of this scheme?

दुर्भाग्य से अगर बच्ची की मृत्यु हो जाये तो सुकन्या समृद्धि अकाउंट बंद हो जाता है और उसका पैसा, बच्ची के अभिभावक या माता/पिता को दे दिया जाता है.

डिपोजिटर या बच्ची का अभिभावक या माता / पिता की मौत हो जाने पर क्या होता है ? What happens in the case of the death of the depositor or the guardian of the child or the mother/father?

बच्ची के कानूनी अभिभावक या माता/पिता की मौत हो जाने पर, या तो खाते को बंद करके उसका पैसा, उसके परिवार या बच्ची को दे दिया जाता है. या, उस खाते को मैच्योरिटी पीरियड तक उसमें जमा राशि के साथ चालू रखा जाता है और बच्ची के 21 साल का होने तक उस जमा राशि पर इंटरेस्ट मिलता रहता है.

क्या सुकन्या समृद्धि योजना का खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है? Can Sukanya Samriddhi Yojana account be closed prematurely?

  • मेडिकल इमरजेंसी जैसे विशेष मामलों में सुकन्या समृद्धि योजना खाता को बंद किया जा सकता है.
  • अगर योजना में रजिस्टर्ड बालिका की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है, तो माता- पिता या अभिभावक अकाउंट में जमा राशि और उस पर अर्जित ब्याज को निकाल सकते हैं. नॉमिनी के अकाउंट में यह राशि तुरंत जमा कर दी जाएगी. इसके अलावा, माता- पिता या अभिभावक को खातधारक की मृत्यु संबंधित दस्तावेज जमा कराने होंगे जो संबंधित अधिकारियों द्वारा वेरिफाई कराए होने चाहिए.
  • बच्ची के 18 वर्ष की हो जाने पर शादी के खर्च के लिए बच्ची द्वारा ही SSY अकाउंट समय से पहले बंद किया जा सकता है.
  • अगर केंद्र सरकार की तरफ से ऐसा कोई निर्देश है कि निवेशक अकाउंट में निवेश करने के योग्य नहीं है तो अकाउंट बंद हो सकता है.
  • इसके अलावा, अकाउंट को बंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेना ज़रूरी है.

 

यह भी पढे What is cryptocurrency and how does it work? Top 10 cryptocurrencies | क्रिप्टोकरेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है? शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी

 

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के क्या फायदे हैं? What are the benefits of investing in Sukanya Samriddhi Yojana?

  • ज्यादा ब्याज दर– यह PPF या किसी अन्य छोटी बचत स्कीम में सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है. इस योजना में अभी यानी वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के मुताबिक 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
  • जोखिम का ना होना – सुकन्या समृद्धि योजना उन लोगों के लिए बहुत अच्छी स्कीम है जिनकी आमदनी कम है और जो शेयर बाजार में पैसे लगाने में भरोसा नहीं करते. निश्चित आमदनी के साथ पूंजी की सुरक्षा इस स्कीम की खासियत है. यह एक सरकार समर्थित योजना है, इसलिए यह गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है.
  • अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार निवेश करें – कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार एक वर्ष में न्यूनतम 250 रु. और अधिकतम 1.5 लाख रु. प्रतिवर्ष का निवेश कर सकता है. इससे डेपोसीटर के ऊपर कोई प्रेसर नहीं रहता है.
  • टैक्स बेनिफिट– सुकन्या समृद्धि योजना की धारा 80C के तहत सालाना 5 लाख रु. तक टैक्स में छूट मिलती है. खाते में अर्जित सम्पूर्ण ब्याज आयकर अधिनियम की धारा 10 के तहत कर मुक्त है.
  • कम्पाउण्ड इंटरेस्ट का लाभ– सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक लंबी अवधि की निवेश योजना है क्योंकि यह वार्षिक कंपाउडिंग (चक्रवृद्धि) ब्याज का लाभ प्रदान करती है. इसलिए, अगर आप कम निवेश भी करते हैं तो आपको लंबी अवधि में शानदार रिटर्न मिलेगा.
  • खाता आसानी से ट्रान्सफर हो सकता है– संचालन करने वाले माता-पिता/ अभिभावक के ट्रांसफर के मामले में मौजूदा क़ानून के तहत, आप मौजूदा पोस्ट ऑफिस/ बैंक से दूसरे पोस्ट ऑफिस/ बैंक में आसानी से इस अकाउंट को ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है.
  • किसी अनियमित सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Scheme) अकाउंट में जहां कम से कम रकम जमा नहीं हुई है, उसे 50 रुपये सालाना की पेनाल्टी देकर नियमित कराया जा सकता है. इसके साथ ही हर साल के लिए कम से कम जमा कराई जाने वाली रकम भी सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में डालनी पड़ेगी.
  • अगर पेनल्टी नहीं चुकाई गयी तो Sukanya Scheme खाते में जमा रकम पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग एकाउंट के बराबर ब्याज मिलेगा जो अभी करीब चार फीसदी है. अगर Sukanya Scheme खाते पर ब्याज ज्यादा चुका दिया गया है तो उसे रिवाइज किया जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर ब्याज की गणना : Calculation of interest on Sukanya Samriddhi Yojana account

सुकन्या समृद्धि योजना मे सरकार हर तिमाही ब्याज दर तय करती है. निम्नलिखित उदाहरण के माध्यम से आप जान सकेंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके आप ज़्यादा मुनाफ़ा कैसे प्राप्‍त कर सकते हैं.

मान लेते हैं कि बालिका का जन्म 2016 में हुआ है और माता-पिता 2021 मे उसके नाम पर SSY अकाउंट शुरू करते हैं. यह अकाउंट 21 साल बाद मैच्योर होगा तब बालिका को कुल मैच्योरिटी राशि कितनी प्राप्त होगी?

अगर आप रु 250 प्रति महीने के हिसाब से सुकन्या समृद्धि योजना मे निवेश करते हो तो मेचूरिटि पे बालिका को कुल कितना रकम मिलेगा ? आइये इसको नीचे दिये उदाहरण से समझते है.

वार्षिक निवेश = 3,000 रु.  (यानि 250 रु प्रति माह)
निवेश की अवधि =15 वर्ष
15 वर्षों के अंत तक निवेश की गई कुल राशि = 45,000 रु.
1 साल के लिए ब्याज दर = 7.6%
21 साल के अंत में ब्याज = 82,303 रु.
21 साल के अंत में मैच्योरिटी वैल्यू = 1,27,303 रु.

 

अगर आप रु 1000 प्रति महीने के हिसाब से सुकन्या समृद्धि योजना मे निवेश करते हो तो मेचूरिटि पे बालिका को कुल कितना रकम मिलेगा?

वार्षिक निवेश = 12,000 रु. (यानि 1000 रु प्रति माह)
निवेश की अवधि =15 वर्ष
15 वर्षों के अंत तक निवेश की गई कुल राशि = 1,80,000 रु.
1 साल के लिए ब्याज दर = 7.6%
21 साल के अंत में ब्याज = 3,47,441 रु.
21 साल के अंत में मैच्योरिटी वैल्यू = 5,27,446 रु.

इसी तरह से आइये जानते हैं वर्ष प्रति वर्ष इंटरेस्ट और मेचूरिटि राशि कितनी होगी.

मान लीजिये वार्षिक निवेश = 1,00,,000 रु. है

साल वित्तीय वर्ष वर्ष के दौरान जमा की गई राशि (रु.) ब्याज की दर (%) वर्ष के दौरान उत्पन्न ब्याज (रु.) वर्ष के अंत में शेष राशि (रु.)
1 2020-2021 1,00,000 7.6 7,600 1,07,600
2 2021-2022 1,00,000 7.6 15,777.60 2,23,378
3 2022-2023 1,00,000 7.6 24,576.72 3,47,955
4 2023-2024 1,00,000 7.6 34,044.60 4,82,000
5 2024-2025 1,00,000 7.6 44,232.00 6,26,232
6 2025-2026 1,00,000 7.6 55,193.64 7,81,426
7 2026-2027 1,00,000 7.6 66,988.32 9,48,414
8 2027-2028 1,00,000 7.6 79,679.52 11,28,094
9 2028-2029 1,00,000 7.6 93,335.16 13,21,429
10 2029-2030 1,00,000 7.6 1,08,028.56 15,29,458
11 2030-2031 1,00,000 7.6 1,23,838.80 17,53,297
12 2031-2032 1,00,000 7.6 1,40,850.60 19,94,148
13 2032-2033 1,00,000 7.6 1,59,155.28 22,53,303
14 2033-2034 1,00,000 7.6 1,78,851.00 25,32,154
15 2034-2035 1,00,000 7.6 2,00,043.72 28,32,198
16 2035-2036 0 7.6 2,15,247.00 30,47,445
17 2036-2037 0 7.6 2,31,605.88 32,79,051
18 2037-2038 0 7.6 2,49,207.84 35,28,259
19 2038-2039 0 7.6 2,68,147.68 37,96,407
20 2039-2040 0 7.6 2,88,526.92 40,84,934
21 2040-2041 0 7.6 3,10,455.00 43,95,389

 

यह भी पढे Counting system: How did it evolve?हमारी गिनती की प्रणाली कैसे शुरू हुई? 2 Most used Powerful counting system

 

सुकन्या समृद्धि योजना मे क्या मेचूरिटि से पहले कुछ रकम निकाल सकते है? Can I withdraw some amount before maturity under Sukanya Samriddhi Yojana?

अगर अकाउंट होल्डर की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है तो शादी या पढ़ाई के लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाते से आंशिक निकासी की जा सकती है. इसमें योजना में पिछले वित्त वर्ष के अंत तक जमा रकम का 50 फीसदी निकाला जा सकता है. आपको इस निकासी के लिए एक लिखित आवेदन और किसी शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन ऑफर या फीस स्लिप जमा करना होगा.

 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://www.nsiindia.gov.in/InternalPage.aspx?Id_Pk=89

 

FAQs

सुकन्या समृद्धि योजना मे कितना निवेश करना होता है?

सुकन्या समृद्धि योजना मे कम से कम ₹ 250 और अधिकतम डिपॉज़िट ₹ 1.5 लाख एक वित्तीय वर्ष में आप कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना मे कितने वर्ष तक निवेश करना होगा?

सुकन्या समृद्धि योजना मे कुल 15 वर्षो तक निवेश करना होता है.

सुकन्या समृद्धि योजना का मैच्योरिटी पीरियड क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद बच्ची के 21 साल के होने या उसके 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक.

क्या अप्रवासी भारतीय सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोल सकते हैं?

अप्रवासी भारतीय (NRI) सुकन्या समृद्धि योजना में खाता नहीं खोल सकते हैं. अगर खाता खोलने के बाद गर्ल चाइल्ड किसी और देश में चली जाती है और वहां की नागरिकता ले लेती है तो नागरिकता लेने के दिन से सुकन्या समृद्धि योजनाखाते में जमा रकम पर ब्याज मिलना बंद हो जायेगा.

क्या नॉर्मल बैंक डिपोजिट अकाउंट को सुकन्या समृद्धि अकाउंट में बदला जा सकता है?

नहीं, फ़िलहाल एक डिपोजिट अकाउंट को एक सुकन्या समृद्धि अकाउंट में बदला नहीं जा सकता है.

Leave a Comment