Chief Minister Abhyuday Yojna – How to Grab it? | निशुल्क मिलेगी कोचिंग, अंतिम तारीख 15 मई- कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Spread the love

Table of Contents

Chief Minister Abhyuday Yojna – मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

Chief Minister Abhyuday Yojna – संसाधनों की कमी के चलते ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे, प्रतिभावान, मेधावी व लगनषील एवं परिश्रमी होते हुये भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते है, जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है तथा समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है.

ऐसे में यह आवश्यकता प्रतीत हुई है कि प्रदेश के सभी युवाओं के मार्गदर्शन हेतु राजकीय क्षेत्र में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना हो, जिससे प्रदेश के लाखों प्रतिभावान युवा पूर्ण विश्वास व तैयारी के साथ व संसाधनों की परवाह न करते हुये इन प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकें तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर मे समय-समय पर परिवर्तित होते हुये पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय विषेशज्ञों के मार्गदर्शन में इन परीक्षाओ की सही तैयारी कर सके.

 

यह भी पढे PM Mudra Loan (PMMY) | पीएम मुद्रा लोन योजना; कैसे बिना गारंटी 50,000 से लेकर 10 लाख तक का लोन सिर्फ 10 दिन के अंदर ले?

 

उपरोक्त सभी बातों को ध्यान मे रखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार गरीब और निम्न आय वर्ग के छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवा रही है जिसका नाम है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Chief Minister Abhyuday Yojna). इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के गरीब और निम्न आय वर्ग के छात्र छात्राओं को मुफ्त मे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कोचिंग उपलभ्ध कराएगी. योजना 16 फरवरी 2021 को इस योजना की शुरुआत की गई थी. योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार विधार्थियों को एक ई लर्निंग प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रही है जिसके माध्यमसे विधार्थी आनलाइन शिक्षा सत्र में शामिल हो सकेंगे.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा-2022 का विस्तृत कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया. प्रवेश परीक्षाएं 18 से 21 मई तक होंगी. 25 मई को इसके परिणाम वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. चयनित अभ्यर्थियों की कक्षाएं 10 जून से शुरू हो जाएंगी.

योजना के अन्तर्गत ई लर्निंग प्लेटफार्म पर अधिकतर प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु ई कंटेंट उपलब्ध है और विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा सत्र प्रदान किया जा रहा है. ई लर्निंग पोर्टल पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि वर्ग के अधिकारी विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा सत्र प्रदान कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न जिला स्तरों पर कोचिंग सेंटर की स्थापना के माध्यम से ऑफलाइन कोचिंग प्रदान करने की सुविधा भी सरकार विद्यार्थियों को दे रही है.

 

यह भी पढे What is cryptocurrency and how does it work? Top 10 cryptocurrencies | क्रिप्टोकरेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है? शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी

 

 

Chief Minister Abhyuday Yojna

Points to remember for Chief Minister Abhyuday Yojna – मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के मुख्य बिन्दु

  • मुफ्त कोचिंग के लिए 15 मई तक करें आनलाइन आवेदन.
  • प्रवेश परीक्षाएं 18 से 21 मई तक होंगी.
  • 25 मई को इसके परिणाम वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
  • कक्षाएं 10 जून से शुरू हो जाएंगी.
  • 2.50 लाख रुपये वार्षिक पारिवारिक आय वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • अगर लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो 2.50 लाख से 6 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों को तरजीह दी जाएगी.
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहे प्रतियोगियों को निशुल्क टैबलेट मिलेंगे.
  • निशुल्क वितरण के लिए प्रत्येक मंडल में 500 निशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डिजिटल कन्टेन्ट उपलब्ध कराने हेतु एक ई-लर्निंग प्लेटफार्म की व्यवस्था.
  • आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, भारतीय वन सेवा, पी0सी0एस0 संवर्ग के अधिकारियों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण की व्यवस्था.
  • वेब पोर्टल एवं साक्षात्कार के माध्यम से प्रत्येक जनपद में युवाओं हेतु कैरियर काउंसलिंग सत्रों का आयोजन किया जायेगा|

 

यह भी पढे Cardless Cash: How to withdraw cash from ATM without Card? | कैसे बिना कार्ड के एटीएम से निकालें पैसे?

 

Required conditions for application in Chief Minister Abhyuday Yojana – मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मे आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास जरूरी प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड राशन कार्ड प्रमाण पत्र आदि की उपलब्धता होनी चाहिए.
  • पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी.

Documents required to take advantage of Chief Minister Abhyuday Yojana – मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभ उठाने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हाई स्कूल सर्टिफिकेट
  • स्नातक शिक्षा का सर्टिफिकेट
  • आवेदक का फोटोग्राफ
  • स्थाई आवास प्रमाण पत्र

 

यह भी पढे Why sweat comes out of the body, is it good or bad for health? ; Know 10 Benefits | शरीर से पसीना क्यों निकलता है, ये सेहत के लिए अच्छा है या बुरा ?; जाने 10 मुख्य फायदे

 

Chief Minister Abhyuday Yojna

How to apply in Chief Minister Abhyuday Yojana – मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मे कैसे करे आवेदन

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा जो की आप नीचे दिए गए लिंक से भी खोल सकते है.  http://abhyuday.up.gov.in/
  • वेबसाइट पर जाने के बाद उसका होम पेज खुलकर सामने आएगा. यहां ऊपर दाहिने तरफ आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा. उसको क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके सामने नीचे दिये गए परीक्षा की सूची आ जाएगी.
  1. UPSC/UPPSC Prelims
  2. UPSC/UPPSC Mains
  3. UPSC/ UPPSC Interview
  4. NDA
  5. CDS
  6. JEE
  7. NEET
  8. Other Competitive Examinations (UPSSSC, TET, PO Etc)
  • आवेदक जिस भी पाठ्यक्रम के लिए रजिस्टर करना चाहता है उस विकल्प को सेलेक्ट करे और सबमिट नाऊ पे क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलकर सामने आएगा. अब आवेदक इस फॉर्म को भरे जैसे की नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर, छेत्र का डिवीज़न, क़्वालीफिकेशन, एग्जाम का रोल नंबर, डिस्ट्रक्ट, और एड्रेस इत्यादि.
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.
  • अब आपको वेबसाइट पर एक मैसेज दिखेगा (You Are Now Successfully Enrolled. After validating your registration details. We will send you a confirmation email to appear for online examination.)

Schedule of Chief Minister Abhyuday Yojana Entrance Eligibility Test – मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रवेश पात्रता परीक्षा का शेड्यूल

  • जेईई प्रवेश परीक्षा 18 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • नीट प्रवेश परीक्षा 19 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • एनडीए, सीडीएस की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा 20 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • सिविल सेवा की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा 21 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • प्रवेश परीक्षा के परिणाम 25 मई को जारी होंगे
  • कोचिंग सत्र संचालन की अनुमातनित तिथि- 10 जून

यह भी पढे Counting system: How did it evolve?हमारी गिनती की प्रणाली कैसे शुरू हुई? 2 Most used Powerful counting system-

 

 

FAQs

मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना क्या है?

ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे, प्रतिभावान, मेधावी व लगनषील एवं परिश्रमी होते हुये भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते है, ऐसे मे उत्तर प्रदेश सरकार गरीब और निम्न आय वर्ग के छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवा रही है जिसका नाम है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मे आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें

आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
आवेदक के पास जरूरी प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड राशन कार्ड प्रमाण पत्र आदि की उपलब्धता होनी चाहिए.
पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का फॉर्म कैसे भरें?

आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा जो की आप नीचे दिए गए लिंक से भी खोल सकते है..  http://abhyuday.up.gov.in/

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कोचिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?

दिए गए लिंक को क्लिक करे .  http://abhyuday.up.gov.in/
आवेदक जिस भी पाठ्यक्रम के लिए रजिस्टर करना चाहता है उस विकल्प को सेलेक्ट करे और सबमिट नाऊ पे क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलकर सामने आएगा. अब आवेदक इस फॉर्म को भरे जैसे की नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर, छेत्र का डिवीज़न, क़्वालीफिकेशन, एग्जाम का रोल नंबर, डिस्ट्रक्ट, और एड्रेस इत्यादि.
अब सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.

यह योजना कब से लागू हो रही है ?

यह योजना 16 फरवरी 2021 को शुरू की गई थी. यह योजना पूर्णतः निः शुल्क है|

Leave a Comment