Hartalika Teej 2023 | हरतालिका तीज 2023: कब मनाई जाएगी हरतालिका तीज? जानिए तिथि, पूजा मुहूर्त और विधि, तीज व्रत पारण

Spread the love

Hartalika Teej 2023

Hartalika Teej 2023 | हरतालिका तीज 2023:

हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज पर्व मनाया जाता है. इस विशेष दिन पर सुहागिन महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं. मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है और संतान प्राप्ति के लिए भी इस व्रत को बहुत ही कारगर माना गया है.

Hartalika Teej 2023 | हरतालिका तीज 2023 पर्व कब?

हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत, 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 08 मिनट से होगी और इस तिथि का समापन 18 सितंबर दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन पूजा मुहूर्त, सुबह 06 बजकर 07 मिनट से सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.

Hartalika Teej 2023 | हरतालिका तीज 2023 शुभ योग:

हरतालिका तीज के दिन पूजा के लिए कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है. बता दें कि इस दिन इंद्र योग बन रहा है, जो पूरे दिन रहेगा. साथ ही इस विशेष दिन पर रवि योग का निर्माण हो रहा है, जो दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से शुरू होगा और पूर्ण रात्रि तक रहेगा.

Hartalika Teej 2023 | हरतालिका तीज व्रत का पारण:

19 सितंबर को किया जाएगा. व्रत पारण के दिन भद्राकाल का वास पाताल लोक में रहेगा. भद्रा पाताल लोक में 19 सितंबर को सुबह 01 बजकर 14 मिनट से पूर्ण रात्रि तक रहेगी. शास्त्रों के अनुसार, जब भद्रा पाताल लोक में निवास करती है तो इसे पृथ्वी पर रहने वाले प्राणियों के लिए शुभ माना जाता है.

Hartalika Teej 2023 | हरतालिका तीज पूजा विधि:

इस विशेष दिन पर सुहागिन महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और नए या साफ वस्त्र धारण करें. इस बाद शुभ मुहूर्त में दीपक जलाकर व्रत का संकल्प लें और पूजा आरंभ करें. हरतालिका तीज व्रत के दिन माता पार्वती, भगवान शिव और गणपति जी की विशेष उपासना की जाती है.

पूजा से पहले भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मिट्टी से बनी प्रतिमा स्थापित करें. फिर विधि-विधान से पूजा कर, व्रत कथा का पाठ करें. अंत में आरती जरूर करें. बता दें कि माता पार्वती की उपासना के समय ‘ॐ उमायै नमः’ मंत्र का जाप करें और भगवान शिव की उपासना के समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का निरंतर जाप करते रहें.

Hartalika Teej 2023

Hartalika Teej 2023 | हरतालिका तीज से जुड़ी पौराणिक कथा:

हरतालिका तीज से जुड़ी पौराणिक कथा के कारण इसे इसी नाम से जाना जाता है. हरतालिका शब्द हरत और आलिका से मिलकर बना है जिसका अर्थ क्रमशः अपहरण और फीमेल फ्रेंड है.

हरतालिका तीज की पौराणिक कथा के अनुसार, देवी पार्वती की सहेली उन्हें घने जंगल में ले गई ताकि उनके पिता उनकी इच्छा के विरुद्ध उनका विवाह भगवान विष्णु से न कर सकें. देवी पार्वती के अचानक गायब हो जाने पर उनके पिता को लगा कि किसी ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. इसलिए इस दिन को हरतालिका या हरितालिका के नाम से जाना जाता है.

इसे भी पढ़िये सुकन्या समृद्धि योजना – सिर्फ 250 रु. महीने की छोटी बचत से अपनी बेटी को बनाए लखपति | Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) – Make your daughter a millionaire with small savings of just Rs 250 a month

ज्यादा जानकारी के लिए देखे https://jovialtalent.co.in/hartalika-teej-puja-vidhi.html#more-1225

Leave a Comment